
कौन बनेगा करोड़पति 13 () के लेटेस्ट एपिसोड में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) पहुंचे, जहां दोनों ने जमकर दर्शकों को मनोरंजन किया। सुनील शेट्टी ने बचपन का वह किस्सा सुनाया जब वह पहली बार अमिताभ से मिले थे। इस शो पर सुनील और जैकी ने 25 लाख रुपये भी जीते। सुनील शेट्टी ने इस शो पर फिल्म 'डॉन' की शूटिंग को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया अमिताभ बच्चन से उनकी मुलाकात बचपन में हुई थी, तब वह अपनी फिल्म 'डॉन' की शूटिंग कर रहे थे। सुनील ने कहा, 'जहां मैं रहता था आप वहां शूटिंग के लिए आए थे, हमें आपसे मिलने नहीं दे रहे थे वो लोग। तब आपने कहा कि बच्चों को क्यों रोक रहे हो। आने दो बच्चों को, उन्हें हमारे पास भेज दो। हम 8-10 लड़के आपके पास आए, वहीं थोड़ी दूर पर जीनत अमान जी लेटी थीं और वह पूरी तरह से भीगी हुई थीं। सभी बच्चे आपकी जगह उन्हें देख रहे थे।' सुनील की इस बात पर सभी हंस पड़े। सुनील ने यह भी बताया कि इसी मुलाकात के दौरान अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपना नंबर भी दिया था। उन्होंने कहा, 'आपने मुझे अपना नंबर भी दिया था, लेकिन मैंने कभी उस नंबर पर फोन नहीं किया, मुझे डर था कि क्या पता ये नंबर आपका नहीं निकला तो मैं क्या करूंगा।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3kBgeQK
via
0 Yorumlar